15 AUGUST
इस साल भारत देश अपना ७४ व स्वतत्र दिन मनाएगा।
१५ अगस्त १९४७ के दिन भारत अथार्त हमारा हिंदुस्तान ब्रिटिश शासन से आजाद हुवा था। भारतवासी इस दिन को हर साल उत्साह और गौरव के साथ मानते है। इस दिन सभी सरकारी कार्यालय और पोस्ट ऑफिस और स्कूल और कॉलेज में हिंदुस्तान का तिरंगा फरकया जाता है।
अग्रेजो की २०० साल गुलामी करने के बाद १५ अगस्त १९४७ में हिंदुस्तान को आजादी मिली है। हिंदुस्तान को आजाद करने के लिए कई सैनिको को अपनी जान गावनि पड़ी थी। इसलिए इस दिन को सभी सहीद हुवे सैनिको को गर्व के साथ याद किया जाता है।
१५ अगस्त के दिन प्राइम मिनिस्टर लाल किले जाकर जोरदार स्पीच देते है और बाद में तिरंगा लहराते है और कई तरह के फेस्टिवल किये जाते है और कई सांस्कृतिक प्रोग्राम भी किये जाते है और इस दिन को खूब उत्सव और गर्व के साथ मनाया है।
१५ अगस्त के दिन सभी स्कूल और कॉलेज के छात्र आपने आपने स्कूल और कॉलेज जा कर तिरंगा लहराते है।
१५ अगस्त २०२० में कोरोना महामारी के चलते समय इस साल सभी स्कूल और कॉलेज बांध है इस के लिए इस साल सभी छात्रों से निवेदन है की सोशल डिस्टन्स का पूरा घ्यान रखा जाये यही मेरी सबसे रिक्वेस्ट है।
१५ अगस्त १९४७ में जब देश आजाद हुआ तो उसमे सबसे महत्वपूर्ण भूमिका महात्मा गाधीजी की थी। बल्की आप ए नहीं जानते के आजादी के समय गाधीजी कहा पर थे । गांधीजी १५ अगस्त के इस जश्न में समेल नहीं हो पाए क्यू की गाधिजी दिल्ली से दूर सैकड़ों किलो मीटर बंगाल में चल रहे हिन्दू - मुस्लिम के जगड़े को सुलझा रहे थे ।
१५ अगस्त हिंदुस्तान आजाद जरूर हुआ लेकिन उस समय उसका खुदका राट्रा गीत नहीं था। हालाकि रविन्द्र नाथ टैगोर ' जन गण मन ' को १९११ में लिख चुके थे परतू ए राष्ट्रगान १९५० में बन पाया।
१५ अगस्त को देश जरूर आजाद हुआ लेकिन अभी भी हिंदुस्तान और पाकिस्तान अलग नहीं हुवे जब १७ अगस्त को रेडकिल्फ लाइन की गोसना की तब हिंदुस्तान और पाकिस्तान के सीमा के बीज अलग हुवे।
१५ अगस्त को अकेला हिंदुस्तान ही नहीं आजाद हुआ रहा बल्कि और एसे देश है जो कि उसी दिन आजाद हुवे थे १ दक्षिण कोरिया जो की जापान से आजाद हुआ था।२)बहरीन जोकि वो ब्रिटेन से आजाद हुआ था। ३) कांगो जोकि फ्रांस से आजाद हुआ था।
एक सूत्रों के मुताबिक पता चला है कि नेहरू जी ने तिरंगा १५ अगस्त को नहीं बल्कि १६अगस्त १९४७ में लहराया था।
No comments: