LOW RANGE SMART KILLER PHONE

 मोटोरोला लॉन्च न्यू मिड रेंज स्मार्ट किल्लर फ़ोन :

MOTO G 9 


आप सभी लोग जानते है की एक अच्छा फ़ोन खरीदना कितना मुश्किल है कही कोई परेशानी न आ जाए इसलिए हमने आपके लिए एक अच्छा स्मार्ट फ़ोन ढूंढ लिया है और वोभी मिड रेंज में मोटोरोला कंपनी का moto G 9 बहुत ही अच्छा फ़ोन है और उसके स्पेसिफिकेशन भी बहुत बढ़िया है। 
मोटोरोला कंपनी इस फ़ोन को सबसे पहले भारत में लॉन्च किया है और किसी और कंट्री में नहीं किया। 
मोटोरोला के इस फ़ोन की बिक्री इ कॉमर्स साइट फ्लिपकार्ट के जरिए होगी। और एक बात और इस फ़ोन को खरीदने पर मोटोरोला कंपनी आपने ग्राहकों को शानदार गिफ्ट भी दे रही है। 
मोटोरोला के इस फ़ोन के फीचर्स की बात करे तो इसमें ५००० mah की बैटरी दी गई है और ट्रिपल कैमरा दिया गया है। 

moto G 9 के प्राइस की बात करे :

  मोटोरोला के इस फ़ोन moto G9 की बात करे तो इसकी कीमत कुछ खास ज्यादा नहीं है ए एक मिड रेंज फ़ोन है। और ग्राहक भी इसे ज्यादा पसंद करे। 
मोटोरोला के इस फ़ोन moto G 9 के 4 GB + 64 GB स्टोरेज की बात करे तो ए फ़ोन 11499 इंडियन रूपीस है। 
ऑफर की बात करे तो मोटोरोला के इस स्मार्ट फ़ोन को फ्लिपकार्ट से खरीदने पर 5 प्रतिशत कॅश बैक दे रहा है लेकिन आपको इस फ़ोन को एक्सिस बैंक के क्रेडिट कार्ड से खरीदना होगा। इसके साथ एक ऑफर और भी दी जा रही है इसमें 1945 रूपीस की नो कॉस्ट EMI है। 

इस फ़ोन के स्पेसिफिकेशन क्या है :

 मोटोरोला के इस फ़ोन के स्पेसिफिकेशन बहुत ही शानदार है। इसमें आपको 6.5 इच का HD + मैक्स विजन टीएफटी डिस्प्ले दी जा रही है। और इस फ़ोन का स्क्रीन to बॉडी रेश्यो ८७% है। 
मोटोरोला कंपनी ने इस फ़ोन का पर्फोमन्स बढ़ाने के लिए इसमें ओक्टा कोर क्वॉलकॉम स्नैपड्रगन 662 प्रोसेसर दिया गया है। इसके साथ साथ ए फ़ोन लेटेस्ट एंड्राइड 10 बेस पर काम करता है। 

कैमरा पर्फोमन्स केसा है :

कैमरा पर्फोमन्स की बात करे तो बहुत ही अच्छा है क्युकी इसमें 48 mp का प्राइमरी कैमरा दिया गया है और इससे hd  क्लिक्स होते है। 
कैमरा की बात करे तो इस फ़ोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। जिसमे पहले की बात करे तो उसमे 48 mp प्राइमरी सेंसर दिया गया है। दूसरे की बात करे तो उसमे 2 mp का डेप्थ सेंसर दिया गया है। तीसरे की बात करे तो उसमे 2 mp  का माइक्रो लेंस दिया गया है। साथ में 8 mp का सेल्फी कैमरा भी दिया गया है। 

moto G 9 की बैटरी और कनेक्टिविटी कैसी है :

मोटोरोला के इस फ़ोन में बैटरी की बात करे तो बहुत ही अच्छी बैटरी दी गई है उसका पर्फोमन्स भी बहुत बढ़िया है और इसमें 5000 mah की बैटरी दी गई है जो की बहुत अच्छी बात है। 
कनेक्टिविटी की बात करे तो इसमें 4G VOLTE ,WIFI ,GPS ,ब्लूटूथ वर्जन 5.0 और USB टाइप C जैसे फीचर्स दिए गए है। 

वजन की बात करे तो इस स्मार्ट फ़ोन का वजन 200 ग्राम है। 
 

3 comments:

Powered by Blogger.