low बजेट बेस्ट एंड्राइड स्मार्ट फ़ोन :
low बजेट बेस्ट एंड्राइड स्मार्ट फ़ोन :
कई लोगो की जाहत होती है की low बजेट में अच्छा सा एंड्राइड स्मार्ट फ़ोन मिल जाये। आपका इंतजार अब ख़तम हुवा इ कॉमर्स साइट अमेजॉन और फ्लिपकार्ट पर अभी इस दिनों अच्छा सा डिस्काउंट चल रहा है। ऐ डिस्काउंट कुछ दिन तक सिमित है।
अभी इस वक्त आप अच्छा सा एंड्राइड स्मार्ट फ़ोन खरीदने का मौका मत छोड़ना।
MI दे रहा है अपना बेस्ट स्मार्ट फ़ोन REDMI NOTE 9 PRO पे भारी छूट :
mi.com |
MI ने अपने सभी स्मार्ट फ़ोन पे भारी डिस्काउंट रखा है पर आप इस ऑफर का लाभ अभी चल रहे GREAT INDIA FESTIVAL में ले सकते हो बाद में आपको भारी छूट नहीं मिलेगी जो दाम है उसीमे लेना पड़ेगा।
MI ने अपने स्मार्ट फ़ोन MI REDMI NOTE 9 PRO पे बहुत आकर्षित ऑफर दी है।
यूजर्स इस स्मार्ट फ़ोन के 4GB + 64GB मॉडल को 12999/- रूपीस में खरीद सकते हो। और इसके 4GB + 128GB मॉडल को 14999 /- रूपीस में खरीद।
कम कीमत के आलावा यूजर इस स्मार्ट फ़ोन में और भी कई ऑफर का लाभ उठा सकते है। अगर आप पेमेंट के लिए AXIS BANK का कार्ड यूज़ करते हो तो आपको 1000 /- रूपीस का भारी डिस्काउंट पा सकते हो। इसके आलावा आप BANK OF BARODA के क्रेडिट कार्ड से पेमेंट करते हो तो आपको इस पर भी 1000 /- रूपीस का डिस्काउंट उपलब्ध है। और एक खास बात आप इस स्मार्ट फ़ोन को नो कॉस्ट EMI पर खरीद सकते हो।
एंड्राइड 10 OS पर आधारित इस स्मार्ट फ़ोन रेडमी नोट 9 प्रो में आपको 6.67 इच का फुल HD + डिस्प्ले दिया जा रहा है। जिसका स्क्रीन रेजोलुशन 2400 * 1080 पिक्सेल है और स्क्रीन की बात करे तो गोरिला गिलास 5 से कोटेड है।
इस फ़ोन के प्रोसेसर की बात करे तो QUALCOMM SNAPDRAGON 750G पे काम करता है। इसमें पावर बैकअप के लिए 18 W का फ़ास्ट चार्चिंग सपोर्ट और 5020 mah का बैटरी दी गई है।
कैमरा फंक्शन की बात करे तो इसमें प्राइमरी कैमरा 48 MP का दिया गया है और इससे HD फोटो क्लिक कर सकते हो और साथ में वीडियो रिकॉडिंग भी HD में कर सकते हो। इसमें 8 MP का अल्ट्रा वाइड एंगल दिया गया है। और 5 MP का माइक्रो लेंस और 2 MP का डेप्थ सेंसर दिया गया है। वीडियो कालिंग और सेल्फी के लिए रेडमी नोट 9 प्रो में 16 MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है।
इस फेस्टिवल ऑफर में आप ना फ़ोन बल्कि आप सभी प्रकार के इलेक्ट्रॉनिक्स प्रोडक्ट पर भारी डिस्काउंट दे रहा है अमेज़न अगर आपसे हो सके तो इस ऑफर का लाभ जल्दी से ले लीजिये क्यों की ऐ ऑफर सिमित समय के दिए उपलब्ध है। इस ऑफर में आपको लौ बजेट में अच्छे स्मार्ट फ़ोन ,लैपटॉप्स ,टीवी ,बैंड और कई सारी इलेक्ट्रिक चीजों पे भारी छूट दे रहा है।
DISCLAIMER : सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है। यह लेख आपकी जानकारी को बढ़ाने के लिए लिखा गया है।
No comments: